Plant and Soil Clinic

Welcome to Hogar Agro’s Plant and Soil Health Care Centre

Hogar India Agro, THDC Colony, Near Dev Residency, Banjarawala Road, Dehradun

होगर एग्रो के पादप एवं मिट्टी उपचार केंद्र में आपका स्वागत है

क्लिनिक शाम 5 बजे से 7 बजे तक तक खुला रहता है (फ़ोन नंबर – (82187 96457)

कृषि सम्बंधित जानकारी एवं पौधों की बिमारियों के उपचार हेतु संपर्क करें पौधे का जो अंग ख़राब / बीमार हो रहा हो उसे लेकर क्लिनिक में आएं या उसका फोटो लेकर क्लिनिक में आएं

मिट्टी की जाँच हेतु मिट्टी के नमूने के लिए अपने खेत से कम से कम छह (6) जगह से छह इंच (6 inch) गहराई से मिट्टी निकालें और उन सभी छह नमूनों को मिक्स कर दें, इसके बाद उसमे से कंकड़ पत्थर निकाल कर मिट्टी को लेकर हमारे क्लिनिक में आएं, क्लिनिक में जाँच रिपोर्ट के आधार पर मिट्टी को प्राकृतिक खेती पद्यति द्वारा उपचारित करने की विधि आपको विशेषज्ञों द्वारा बताई जाएगी

पादप एवं मिट्टी उपचार केंद्र में सभी प्रकार के पौधों जैसे फल, सब्जी, फूल एवं घरेलु सजावटी पौधों की बिमारियों एवं कमियों की जाँच वैज्ञानिक तकनीक द्वारा की जाती है तथा उनका उपचार प्राकृतिक खेती पद्यति द्वारा किया जाता है, साथ ही मिट्टी की जाँच भी की जाती है एवं मिट्टी को प्राकृतिक खेती पद्यति द्वारा उपचारित कर मिट्टी की उर्वरक छमता को बढ़ाया जाता है

यदि आप अपने घरों में किचन गार्डनिंग करते हैं, या गमलों में फूल एवं सब्जी उगाते हैं तो आपकी मिट्टी का स्वस्थ रहना बहुत जरुरी है और समय समय पर मिट्टी को उपचारित करना आवश्यक है, प्राकृतिक खेती पद्यति के माध्यम से आप बाजार में मिल रही केमिकल युक्त जहरीली सब्जियों से स्वयं को एवं अपने परिवार को बचा सकते हैं, प्राकृतिक खेती अपनाएं और पर्यावरण की रक्षा करें

Plant Doctor

Dr. Anoop Badoni

Ph.D., M.Sc.(Ag), FAPSR, FIBTCA

Plant Doctor

Dr. Vinay Chamoli

Ph.D., M. Sc.(Ag), ICAR-NET

Scientific Officer

Ms. Vandana Petwal

M.Sc.(Ag), Ph.D.(P)

Scientific Officer

Mr. Chandan Kumar

M.Sc.(Ag), Ph.D. (P)

Agri Expert

Mr. Adarsh Dangwal

M.Sc.(Ag), Ph.D. (P)

Agri Expert

Mr. Naveen Chandra

M.Sc.(Horticulture), Ph.D.(P)

क्लिनिक में उपलब्ध जांचे एवं सुविधायें :

  1. सभी प्रकार के पौधों की हर एक बीमारी का उपचार वैज्ञानिक तकनीक द्वारा प्राकृतिक खेती पद्यति के माध्यम से किया जाता है
  2. मिट्टी जाँच प्रयोगशाला
  3. पादप जाँच प्रयोगशाला
  4. प्राकृतिक दवाइयों द्वारा पौधों का उपचार किया जाता है
  5. प्राकृतिक खाद द्वारा मिट्टी को उपचारित किया जाता है
  6. कृषि विशेषज्ञों द्वारा वैज्ञानिक विधि से उपचार किया जाता है

Follow Us

Get new content delivered directly to your inbox.